Jofra Archer will miss both the T20 World Cup and this year's Ashes | वनइंडिया हिंदी

2021-08-05 891

Jofra Archer will miss both the T20 World Cup and this year's Ashes as the England bowler has been ruled out for the remainder of 2021.The pace bowler insisted he would not rush his return but had targeted both the T20 World Cup which is to be held in the United Arab Emirates and Oman and the tour of Australia. Archer will be available for neither, though, despite returning with Sussex last month.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लिश खिलाड़ियों के फैन्स के लिये बेहद बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरे साल के लिये क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट पर अपडेट देते हुए इस बात की पुष्टि की और साफ किया कि पिछले हफ्ते उनकी कोहनी को लेकर किये गये स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद यह फैसला लिया गया है। ईसीबी ने बताया कि आर्चर की स्कैन रिपोर्ट के अनुसार उनके दायें हाथ की कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर उभर आया है जिसके चलते वह पूरे साल के लिये क्रिकेट से बाहर हो गये हैं।

#JofraArcher #EnglandTeam #T20WC2021

Free Traffic Exchange